ड्रग माफिया पर पुलिस का शिकंजा, नशे की खेप जब्त

जम्मू : नशे के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस के आप्रेशन संजीवनी के चलते सिद्दड़ा व सरवाल पुलिस ने विभिन्न नाकों के दौरान 2 तस्करों को हैरोइन व गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का सामान कहां से लाते हैं, इसके बारे में पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार सिद्दड़ा नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बजालता की तरह से पैदल आ रहे एक युवक पर संदेह होने पर उसे रुकने को कहा। नाके पर पुलिस कर्मियों को देख युवक ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया।
जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहम्मद याकूब डार पुत्र गुलाम रसूल डार निवासी छठाबल, कर्ण नगर, श्रीनगर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, सरवाल पुलिस ने गत देर रात को पैट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को 3 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देर रात को सुभाष नगर मस्जिद चौक के समीप पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी ने आरोपी को रोका। आरोपी के हाथ में बैग था, तलाशी के दौरान बैग में पड़े 4 पैकेटों में से 3.600 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी को पुलिस थाने ले गई, जहां हुई पूछताछ में उसकी पहचान अनिल चौहान पुत्र संतोष चौहान निवासी जयजयपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।