डोमिसाइल नीति के साथ आज बिहार कैबिनेट में मानदेय के फैसले पर भी मुहर

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार सौगात बांट रहे हैं। आज उन्होंने कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगा दी। इसमें से कई बिहारवासियों के लिए बहुत खास है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में जो घोषनाएं की है, उस पर आज कैबिनेट की बैठक में भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसमें आशा, ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी, मिड डे मीड योजना के रसोइया, रात्रि प्रहरी के मानदेश में वृद्धि का एलान सीएम नीतीश कुमार पहले ही कर चुके थे। आज की बैठक में इस प्रस्तावों पर अपनी मुहर भी लगा दी। वहीं एक दिन पहले उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली चौथी और पांचवीं चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने कर एलान किया था।

अब इसे भी कैबिनेट में पास कर दिया। इसके अलावा बड़ी खबर यह है कि बिहार के किसी भी बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। यह नियम शिक्षक के अलावा क्लर्क, लाइब्रेरियन और परिचारी की बहाली में भी लागू होंगे।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। सीएम नीतीश कुमार ने हाल में जो घोषणाएं की थी, उन सभी पर प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में एक डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर खोला जाएगा, ताकि छात्र और युवा ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके लिए 94 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। हर लाइब्रेरी में 10 कंप्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

TRE-5 पहले STET लेने का सीएम नीतीश ने दिया निर्देश
सीएम नीतीश ने कहा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह चौथे शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।

रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि का एलान
सीएम नीतीश कुमार ने एक अगस्त को कहा था कि कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपये से 3300 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि माध्यमिक या उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपये से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय आठ हजार रुपये से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये के स्थान पर 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

आशा को अब तीन हजार रुपये मिलेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने 30 जुलाई को कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार रुपये की जगह तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button