डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिकी एजेंसी की एक रिपोर्ट ने बढाई भारत सरकार की चिंताएं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दौरा शुरू होने से पहले अमेरिकी एजेंसी की एक रिपोर्ट भारत सरकार की चिंताएं बढ़ा सकती हैं. अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी अमेरिकी आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत में धार्मिक उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी दिखाई गई है. साथ ही नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चिंता व्यक्त की गई है. इस रिपोर्ट में भारत को टियर-2 की श्रेणी में रखा है, जो कि ‘विशेष चिंता का देश’ वाली श्रेणी है.
USCIRF की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2018 के बाद से भारत में धार्मिक उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. कुछ राज्यों में धार्मिक स्वतंत्रता की बिगड़ती परिस्थितियों को उजागर किया गया है, लेकिन सरकारें इन्हें रोकने का प्रयास नहीं कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने पत्नी और 3 बच्चों को जिंदा जलाया, फिर कर ली खुदकुशी
रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपद्रव को कम करने वाले बयान नहीं दिए और उनकी पार्टी के सदस्यों का हिंदू चरमपंथी के संगठनों से संबंध रहा. इन्हीं नेताओं ने भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया.
Today, USCIRF released the following new factsheet on India’s Citizenship (Amendment) Act (CAA).
This factsheet provides an overview of the #CAA and explains why it represents a significant downward turn in religious freedom in #India.https://t.co/OiWVPUcqRL
— USCIRF (@USCIRF) February 19, 2020