डोनल्ड ट्रंप ने कहा, टिम ऐपल को टिम कुक ने बदला नाम!
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले Apple के CEO टिम कुक को Tim Apple कहा. जान बूझ कर नहीं, बल्कि वो भूल गए थे कि टिम कुक नाम है. उन्होंने एक प्रोग्राम में कुक का धन्यवाद करते हुए उन्हें टिम ऐपल कहा.ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें डोनल्ड ट्रंप टिम ऐपल कह रहे हैं. ट्विटर पर यह इंसिडेंट ट्रेंड भी करता रहा.
अब ऐपल के सीईओ टिम कुक ने ट्विटर पर अपना नाम बदल कर टिम ऐपल कर लिया है. ट्विटर यूजरनेम चेंज नहीं किया है, बल्कि डिस्प्ले नेम टिम कुक की जगह Tim के बाद ऐपल का लोगो लगा लिया है. आप ट्विटर ओपन करेंगे और टिम कुक का प्रोफाइल देखेंगे तो यहां Tim दिखेगा. अगर आप आईफोन, आईपैड या मैकबुक पर इसे इनका ट्विटर हैंडल देखेंगे तो Tim के बाद ऐपल लोगा दिखेगा.
अमेरिकन वर्कफोर्स पॉलिसी एडवाइजरी बोर्ड मीटिंग के दौरान अमेरिकी प्रेसिडेंट ऐपल के सीईओ का शुक्रिया अदा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘आपने सच में हमारे देश में बड़ा निवेश किया है, हम इस इसकी सरहाना करते हैं टिम ऐपल’
ट्रेंड शुरू होने के बाद डोनल्ड ट्रंप की बेटी और वाइट हाउस एडवाइजर इवांका ट्रंप ने भी इस वीडियो क्लिप को री ट्वीट किया जिसे द डेली शो ने फनी वे में ट्वीट किया था. आपको बता दें कि जिस प्रोग्राम में ट्रंप ने टिम ऐपल कहा था वहां प्रेसिडेंट के साथ इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं.
अब ट्विटर पर इस तरह के मीम तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. ट्वीट्स में जेफ बेजोस को जेफ ऐमेजॉन, मार्क जकरबर्ग को मार्क फेसबुक कहा जा रहा है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा का है, इससे पहले भी उन्होंने ऐयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन के सीईओ मैरिलिन हेसन को मैरिलिन लॉकहीड कह दिया था.
टिम कुक ने ट्विटर पर अपने नाम टिम के आगे ऐपल लगा लिया है, लेकिन उन्होंने इससे जुड़ा कोई ट्वीट नहीं किया है. आशा है कुछ समय बाद वो फिर से नाम चेंज करके टिम ऐपल की जगह टिम कुक कर लेंगे.