डेविड वार्नर के फैन्स को बड़ा झटका, टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास, भारत में खेलेंगे आखिरी मैच

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। वार्नर ने कहा है कि लगातार टी20 विश्व कप होने की वजह से अब वो इस फॉर्मेट को छोड़ने का विचार कर रहे हैं। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है जबकि इसके बाद भारत में अगले साल इसका आयोजन होना है।
एक साल के प्रतिबंध के वापसी करने वाले डेविड वार्नर ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शतक बनाते हुए सबसे तेज 5000 रन पूरे किए थे। 33 साल के वार्नर ने संकेत दिए हैं कि वो जल्दी ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कर कह सकते हैं। लगातार खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की वजह से वार्नर ने ऐसी बात कही है।
वार्नर ने कहा, अगर आप टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो हमें लगातार विश्व कप खेलना है। यह एक वजह है टी20 एक ऐसा फॉर्मेट हो सकता है जिसे वो छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड को मिला 297 रनों का टारगेट, KL राहुल ने ठोका शानदार शतक
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने तीनों फॉर्मेट में खेलने के बारे में कहा, “मुझे कार्यक्रम को देखना पड़ेगा, मेरे लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उन सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देना चाहूंगा जो तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। आप अगर एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग की बात करते हैं तो उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है। उनके लिए भी यह काफी मुश्किल काम होता था।”
आगे उन्होंने कहा, “तीन छोटे बच्चे और पत्नी को हमेशा ही घर पर अकेले छोड़कर लगातार यात्रा करना मुश्किल होता है। अगर किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने की बात आई तो फिर मैं शायद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहना चाहूंगा।”