डेबिट कार्ड में मिलने वाली छोटी सी चिप होती है मिनी कंप्यूटर, ऐसे करती है काम

डेबिट कार्ड या ATM कार्ड इस्तेमाल करते वक्त एक छोटा सी चिप को आपने जरूर देखा होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं ये किसलिए होता है और क्या काम करता है। दरअसल, डेबिट कार्ड पर चमकदार छोटा स्क्वायर शेप वाला हिस्सा EMV चिप कहलाता है। EMV का मतलब है Europay, MasterCard, और Visa- तीन कंपनियां जिन्होंने इस टेक्नोलॉजी को बनाया। ये छोटे मेटल स्क्वायर जैसा दिखता है, लेकिन इसमें एक माइक्रोचिप होती है जो मिनी कंप्यूटर की तरह काम करती है।
पहले, डेबिट कार्ड में केवल पीछे काली मैग्नेटिक स्ट्रिप होती थी। ये स्ट्रिप आपके कार्ड का डेटा स्टोर करती थी, लेकिन चोरों के लिए इसे कॉपी करना आसान था। EMV चिप कहीं ज्यादा सेफ है। ये हर पेमेंट के लिए एक यूनिक कोड बनाती है। इससे चोरों के लिए कार्ड कॉपी करना और कहीं और इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
चिप कैसे काम करती है?
जब आप कार्ड को मशीन में डालते हैं (इसे डिपिंग कहते हैं), मशीन आपके कार्ड की चिप से ‘बात’ करती है। चिप फिर उस पेमेंट के लिए एक नया सीक्रेट कोड बनाती है। अगर कोई उस कोड को चुरा भी ले, तो इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ये पुराने मैग्नेटि स्ट्रिप से बहुत अलग है, जो हमेशा सेम कोड देती थी और उसे कॉपी करना आसान था।
कुछ कार्ड में अब कॉन्टैक्टलेस पेमेंट टेक्नोलॉजी भी है। अब पेमेंट के लिए कार्ड को मशीन पर टैप करना होता है और ये NFC के जरिए काम करता है। लेकिन टैप पेमेंट में भी चिप आपके डेटा को सुरक्षित रखती है।
कार्ड एक्सपायर होने पर क्या होता है?
जब आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है, तो चिप बैंकों और शॉप्स के साथ काम करना बंद कर देती है, क्योंकि बैंक पुराने कार्ड नंबर को ब्लॉक कर देता है और नया कार्ड और नई चिप जारी करता है। फिजिकल तौर पर चिप कार्ड पर रहती है, लेकिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं रहता क्योंकि ये बैंक सिस्टम से कनेक्ट नहीं हो सकती।
अगर आप कार्ड को फेंकने से पहले छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, जिसमें चिप भी शामिल हो, तो ये सुनिश्चित होता जाता है कि कोई आपके पुराने कार्ड का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा।
चिप क्यों जोड़ी गई?
चिप को मुख्य रूप से सिक्योरिटी के लिए जोड़ा गया। ये फेक कार्ड रोकता है और ऑनलाइन धोखाधड़ी को कम करता है। भारत जैसे देशों में कार्ड क्लोनिंग के कई मामले सामने आने के बाद इसे व्यापक रूप से अपनाया गया। ये ग्लोबल एक्सेप्टेंस में भी मदद करता है। कई देश अब केवल चिप कार्ड एक्सेप्ट करते हैं, क्योंकि ये मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से ज्यादा सुरक्षित हैं। आसान शब्दों में बात करें तो चिप आपके पैसे को कार्ड पेमेंट के दौरान ज्यादा सुरक्षित बनाती है।