डूसू कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, नतीजे भी घोषित

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव सितंबर में संपन्न होने के बाद अब 11 सदस्यीय डूसू कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हो गया। देर शाम डूसू कार्यकारिणी के नतीजे भी आ गए। इस तरह से अब इस की टीम पूरी हो गई। 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में छह प्रत्याशी एबीवीपी के जीते हैं।
एबीवीपी की तरफ से अंकित, आर्य तंवर, सिद्धार्थ चौधरी, मोहित यादव, पार्थ त्यागी और जयदीप ने जीत दर्ज की। इन 11 पदों में से दो पद छात्राओं के लिए आरक्षित थे परंतु एक ही पद पर नामांकन होने से एक पद खाली रह गया।
जबकि बाकी पदों पर अन्य संगठनों के प्रत्याशियों ने जीत प्राप्त की है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यकारी परिषद का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों की छात्रसंघ यूनियनों के अध्यक्षों और सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों द्वारा मतदान के जरिए किया जाता है।
ABVP ने कार्यकारिणी चुनाव में दिखाई मजबूत पकड़
यह चुनाव प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तय नियमों और पारदर्शी प्रणाली के अंतर्गत संपन्न होती है। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि डीयू छात्र संघ के कार्यकारी परिषद के चुनाव में एबीवीपी 11 में से 6 पदों पर विजयी हुई है। यह हमारी छात्र हित के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता का प्रमाण है।





