डीवीसी कॉलेज को परीक्षा केंद्र से हटाने की मांग, ABVP कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम

कानपुर: उरई के डीवीसी कॉलेज को नोडल परीक्षा केंद्र बनाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि परीक्षाओं के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और वे कॉलेज को परीक्षा केंद्र से हटाने की मांग कर रहे हैं।
उरई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने बुधवार को डीवीसी कॉलेज के बाहर जाम लगा दिया। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज को नोडल परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कारण पूरे साल परीक्षाएं चलती रहती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है।
छात्रों की मांग है कि डीवीसी को नोडल केंद्र से हटाया जाए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने डीवीसी कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रही है। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।