डीयू वीसी इंटर्नशिप स्कीम के लिए 2280 छात्र शॉर्टलिस्ट, ग्रुप डिस्कशन समाप्त

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की वाइस चांसलर (VC) इंटर्नशिप स्कीम पार्ट टाइम 2025-26 के लिए 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 3500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
15 अक्तूबर को ग्रुप डिस्कशन हुआ समाप्त
आवेदकों को 13 से 15 अक्तूबर तक ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। यह प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। आगामी दिनों में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। चयन के बाद वीसी इंटर्नशिप के लिए छात्रों को डीयू के 55 से अधिक विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। डीयू ने वर्ष 2022-23 में इस स्कीम की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य डीएसडब्ल्यू कार्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को विश्वविद्यालय प्रणाली के विभिन्न क्षेत्रों और सामान्य रूप से सरकारी व्यवस्थाओं में आधिकारिक कामकाज को समझने में मदद मिलती है। डीएसडब्ल्यू कार्यालय दो प्रकार की इंटर्नशिप प्रदान करता है। शैक्षणिक सत्र के दौरान छह महीने के लिए वीसी इंटर्नशिप स्कीम पार्ट टाइम और गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो महीने के लिए फुल टाइम ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप उपलब्ध कराता है।
प्रति सप्ताह 8-10 घंटे करना पड़ता है काम
प्रति सप्ताह पार्ट टाइम इंटर्नशिप के दौरान प्रति सप्ताह 8-10 घंटे काम करना पड़ता है। इसके लिए चयनित छात्र को 5775 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है। जबकि ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए प्रति सप्ताह 20 घंटे कार्य करना होता है। इसके लिए 11 हजार रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है।