डीयू में खाली सीटों के लिए मॉप अप राउंड की तैयारी

डीयू में खाली सीटों के लिए मॉप अप राउंड अगले सप्ताह आयोजित होगा, आवेदन और सीटों की जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की सीटें स्पॉट राउंड-1 के समाप्त होने के बाद भी खाली है। अब डीयू इन सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड आयोजित करेगा। अगले सप्ताह मॉप अप राउंड के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे पहले खाली सीटों की समीक्षा करके सीटों की जानकारी जारी की जाएगी।
मालूम हो कि खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट राउंड-1 की शुरूआत की गई थी। शनिवार को इस राउंड में आवंटित सीट के लिए फीस भरने प्रक्रिया समाप्त हो गई।
डीयू में खाली सीटों के लिए मॉप अप राउंड अगले सप्ताह
डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी ने कहा, अभी कुछ सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अगले सप्ताह मॉप अप राउंड आयोजित करेंगे। मॉप अप राउंड के लिए शेड्यूल सोमवार या मंगलवार तक जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही खाली सीटों की जानकारी जारी की जाएगी।
इसके लिए छात्रों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा। मालूम हो कि बीते सप्ताह शुरू हुए स्पाॅट राउंड में दाखिले के लिए 29,819 छात्रों ने आवेदन किया था। इस पर 7,908 सीटें छात्रों को आवंटित की गई थीं।
कुछ कॉलेजों में सीटें अभी भी खाली
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को समाप्त हुए स्पॉट राउंड के बाद भी एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में सीटें खाली हैं। इनमें भी सामान्य श्रेणी की कम, आरक्षित श्रेणी की सीटें ज्यादा खाली हैं।
खासकर पंजाबी, संस्कृत, कुछ साइंस पाठ्यक्रमों में कुछ-एक सीटें अब भी नहीं भर पाई हैं। जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उनमें अदिति, भगिनी निवेदिता, भारती, दयाल सिंह, इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिकस, पीजीडीएवी सांध्य, लक्ष्मीबाई कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद, जाकिर हुसैन जैसे कॉलेज शामिल हैं। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसके लिए जानकारी जारी की जाएगी।