डीयू में आज जारी होगी पांचवीं कटऑफ, बीए-बीकॉम में 3600 सीटों पर मौका

दिल्ली विश्वविद्यालयके एनसीवेब दाखिले 2025-26 के लिए पांचवीं कटऑफ 1 सितंबर को जारी होगी। उम्मीदवार 5 सितंबर तक फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन-कोलिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार, 1 सितंबर 2025 को पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब तक बीए और बीकॉम प्रोग्राम में करीब 11,600 छात्राओं का एडमिशन हो चुका है। हालांकि, अभी भी लगभग 3,600 सीटें खाली हैं। खासतौर पर सामान्य वर्ग और ओबीसी कैटेगरी में कई सीटें बची हुई हैं, जबकि एससी कैटेगरी की ज्यादातर सीटें सभी सेंटर्स पर लगभग भर चुकी हैं।
कब और कैसे करें आवेदन?
पांचवीं कटऑफ जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर सुबह 10 बजे से लेकर 3 सितंबर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन के बाद कॉलेजों को 4 सितंबर शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं, छात्राओं को 5 सितंबर शाम 5 बजे तक अपनी फीस का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
कितने आवेदन, कितनी सीटें
इस बार एनसीवेब के 26 केंद्रों पर पढ़ाई के लिए करीब 17,500 आवेदन प्राप्त हुए थे। हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे नामचीन कॉलेज भी इन केंद्रों में शामिल हैं। यहां बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं केवल सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में आयोजित की जाती हैं, ताकि छात्राएं अपनी पढ़ाई को आसानी से जारी रख सकें।
स्पेशल ड्राइव भी होगी शुरू
पांचवीं कटऑफ के बाद भी अगर कुछ सीटें बची रहीं तो 8 सितंबर से स्पेशल एडमिशन ड्राइव चलाई जाएगी। इसमें उन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा, जो पहली से लेकर पांचवीं कटऑफ के दौरान किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए। यह प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 तक चलेगी।
26 कॉलेज केंद्रों पर होती है पढ़ाई
एनसीवेब में 26 कॉलेज केंद्रों पर पढ़ाई होती है। इसमें हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे नामचीन कॉलेज भी शामिल है। इन केंद्रों पर बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयेजित होती है।