डीजेएस परीक्षा में दोबारा मूल्यांकन से छात्रों को मिला फायदा


खंडपीठ ने इन सवालों को हटाने और दोबारा मूल्यांकन करने के बाद प्रतियोगी छात्रों की मुख्य परीक्षा हेतु कट ऑफ तय करने का काम रजिस्ट्रार जनरल पर छोड़ दिया था। अब नए सिरे से हुए मूल्यांकन के बाद घोषित नतीजों में कुल 914 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। पहले घोषित नतीजों में 849 छात्र सफल हुए थे।
यानि सफलता प्राप्त करने की श्रेणी में 65 छात्र और जुड़ गए हैं। गलत सवालों को लेकर परीक्षार्थी सुमित कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सुमित ने याचिका में तर्क रखा था कि डीजेएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कई सवाल गलत है।
क्या है मामला
पिछले साल अक्तूबर मे हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा के 100 जजों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। इनमें से 68 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए थीं, जबकि शेष आरक्षित वर्गों के लिए। इसके लिए 20 दिसंबर 2015 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई। परीक्षा का परिणाम 4 मार्च 2016 को घोषित किया गया।