डीजीपी ओम प्रकाश सिंह का बड़ा आदेश, अब ड्यूटी के दौरान यूपी 100 के पुलिस कर्मी नहीं रख सकेंगे प्राइवेट मोबाइल

यूपी 100 की गाड़ियों पर ड्यूटी के समय पुलिस कर्मी अपना निजी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के अनुमोदन से डीजीपी मुख्यालय ने यह निर्देश जारी किए हैं।डीजीपी ओम प्रकाश सिंह का बड़ा आदेश, अब ड्यूटी के दौरान यूपी 100 के पुलिस कर्मी नहीं रख सकेंगे प्राइवेट मोबाइल

इस आदेश के पीछे मंशा यह है कि ड्यूटी के दौरान यूपी 100 के पुलिस कर्मी मोबाइल पर व्हाट्स एप, फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल न करें और अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। 

डीजीपी मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि डीजीपी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं जिसमें बताया गया था कि यूपी 100 की गाड़ियों पर तैनात पुलिस कर्मी अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। 

जिसपर वह यू ट्यूब, व्हाट्स एप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल अधिक करते हैं। जिसका प्रभाव उनकी ड्यूटी पर पड़ता है। ड्यूटी के दौरान जो सरकारी मोबाइल गाड़ियों पर उपलब्ध होता है, पुलिस कर्मी उसी मोबाइल का ही इस्तेमाल करेंगे। 

ड्यूटी पर जाने से पहले पुलिस कर्मियों को अपना मोबाइल या तो घर पर रख कर आना होगा या फिर संबंधित थानों पर जमा करना होगा। जो मोबाइल फोन यूपी 100 की गाड़ियों पर दिया जाता है, 

उस वह भी एमडीटी सेट होता है, जिसे सिर्फ काल करने व रिसीव करने और नेविगेशन के इस्तेमाल में लिया जाता है। इस पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं हो सकता।

पुलिस कर्मियों को आएंगी दिक्कतें
यूपी 100 की चार पहिया गाड़ी पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि कई बार घटना स्थल से फोटो खींच कर अपने सीनियर को व्हाट्स एप के माध्यम से भेजनी होती है। निजी फोन प्रतिबंधित होने से दिक्कत आएगी। वहीं डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय डिसिप्लीन बनाए रखने के लिए लिया गया है।

Back to top button