डिवाइन लवर्स’ में कंगना की जगह जरीन खान
निर्देशक साईं कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में कंगना रनोट की जगह अब जरीन खान होंगी। इसमें वह इरफान खान के साथ नजर आएंगी। पहले इस फिल्म का प्रस्ताव कंगना को दिया गया था।
वो इसमें इरफान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक भी थीं। लेकिन व्यस्तता की वजह से उनके साथ बात नहीं बन पाई। इस खबर की कबीर ने पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है। वह फिल्म के लिए पूरी तरह फिट थीं क्योंकि हम पठानी लुक की लड़की चाहते थे।’ फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। इसके पहले जरीन को दो महीने तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसकी निगरानी इरफान करेंगे।
जरीन की पिछली फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ आई थी। चर्चा है कि ‘डिवाइन लवर्स’ की कहानी मध्य वर्ग के इर्दगिर्द है। देखना दिलचस्प होगा कि जरीन बड़े परदे पर इस बार क्या नया लेकर आती हैं।