डिप्टी सीएम का रीट्वीट-अन्ना हैं बीजेपी के एजेंट, दी सफाई मेरा अकाउंट हुआ हैक

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक ओर जहां आम आदमी पार्टी को विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्विटर अकाउंट हैक होने से वह एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।

डिप्टी सीएम का रीट्वीट-अन्ना हैं बीजेपी के एजेंट

बता दें कि आज सुबह से ही मनीष सिसोदिया का एक रीट्वीट काफी विवादों में है। मनीष सिसोदिया ने एक ऐसे ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें अन्ना हजारे को बीजेपी का एजेंट बताया गया है। उनके इसी रीट्वीट का हवाला देकर कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी और अन्ना हजारे के बीच कड़वाहट किस हद तक बढ़ गई है।

लेकिन इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

Back to top button