नामांकन से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव ने तिर्वा के फगुहा भट्ठा से कलक्ट्रेट गेट तक जुलूस निकाल ताकत दिखाई। रोड शो के दौरान अखिलेश-डिंपल ने चुनावी रथ से बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। रोड शो में अखिलेश ने अपने संबोधन में भाजपा की धज्जियां उड़ा दीं।
नामांकन के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा नेता सतीश मिश्रा, डिंपल यादव समेत अन्य ने जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा, महागठबंधन से घबराई भाजपा के बोल बिगड़ गए हैं। भाजपा प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत रही है।
बसपा नेता सतीश मिश्रा ने कहा,महागठबंधन इस बार कन्नौज ही नहीं, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी चुनाव भी जीतेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज से मेरा रिश्ता विचारों का है। यहां आपने मुझे हर बार जिताकर भेजा है।
एक पंडित जी ने मुझसे कहा था कि शादी के बाद मेरी किस्मत खुल जाएगी, और शादी होते ही कन्नौज की जनता ने मुझे लोकसभा भेज दिया। निवेदन करने आया हूं डिंपल को फिर दिल्ली भेजिए।
योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, बाबा खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए। बोले, राष्ट्रवाद पर लोग हमें प्रमाणपत्र न दें, मेरी पत्नी के परिवार का सेना से बहुत पुराना रिश्ता है। कहा, मोदी ने पैर धोते-धोते युवाओं की नौकरियां भी धो दीं।