डिंपल कपाड़िया और सनी देओल, करण कपाड़िया के बॉलीवुड डेब्यू की खुशी देंगे वेलकम पार्टी

एक जमाने में लव बर्ड्स के रूप में मशहूर कपल डिंपल कपाड़िया और सनी देओल, करण कपाड़िया के बॉलीवुड डेब्यू की खुशी में एक साथ वेलकम पार्टी दे रहे हैं. करण, डिंपल कपाड़िया के भांजे है और सनी देओल के साथ फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करण के डेब्यू को लेकर मौसी डिंपल बेहद खुश हैं. इसी खुशी में डिंपल और सनी देओल साथ मिलकर एक वेलकम पार्टी दे रहे हैं. बताते चलें कि डिंपल और सनी देओल के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी की पूरी प्लानिंग हो चुकी है और एक गेस्ट लिस्ट भी तैयार है. डिंपल के भांजे करण की फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले 4 अप्रैल को रिलीज हुआ था. फिल्म में करण के साथ सनी देओल, इशिता दत्ता और रशिका प्रधान हैं, वहीं फिल्म में एक गाने में अक्षय कुमार का स्पेशल अपीयरेंस भी है.

बता दें कि अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के पति हैं. करण, रिश्ते में अक्षय कुमार के साले हैं. बताते चलें कि ब्लैंक का ट्रेलर फिल्म के फुल-ऑन एक्शन का साफ़ सबूत देता है. अक्षय ने करण की एक्टिंग स्क‍िल्स की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 में शॉर्ट फिल्म क्रिसेंडो में करण की एक्ट‍िंग जबरदस्त थी. ब्लैंक में करण ने अपने टैलेंट को और ज्यादा निखारा है.

सनी और डिंपल ने एक साथ अर्जुन, मंजिल-मंजिल, आग का गोला, गुनाह, नरसिम्हा जैसी फिल्में की हैं. नरसिम्हा में दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. 80 और 90 के दशक में सनी और डिंपल के प्यार की चर्चा बीटाउन में आम बात थी. हालांकि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते पर से पर्दा नहीं उठाया. पिछले साल डिंपल और सनी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों लंदन के एक बस स्टॉप पर एक दूसरे का हाथ पकड़ बैठे नजर आ रहे थे. 

बेहजाद खमबाटा के निर्देशन में बनीं फिल्म ब्लैंक में सनी देओल एक इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर हैं जबकि करण एक सुसाइड बॉमर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button