डार्क स्पॉट्स कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इन तरीकों से करें चावल के आटे का इस्तेमाल!

चावल का आटा स्किन केयर में काफी समय से इस्तेमाल होता आया है। इसकी एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी के कारण यह स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है। इसलिए गर्मियों में इससे बने फेस पैक्स (Rice Flour Face Packs) का इस्तेमाल करना स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है। आइए जानें ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के आटे का कैसे इस्तेमाल करें।

चावल का आटा (Rice Flour) न सिर्फ खाने में, बल्कि स्किन केयर में भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारने, डेड स्किन सेल्स हटाने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं। अगर आप भी बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक्स (Rice Flour Face Packs) जरूर ट्राई करें।

चावल का आटा और दूध का पैक (स्किन ब्राइटनिंग के लिए)

सामग्री-
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच कच्चा दूध
½ चम्मच शहद

बनाने और लगाने की विधि-
एक बाउल में चावल का आटा, दूध और शहद को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
चेहरे को साफ करके इस पैक को अप्लाई करें।
15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गीले हाथों से स्क्रब करते हुए हल्के हाथों से रगड़ें।
ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे-
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और निखार लाता है।
यह पैक डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को कम करने में मदद करता है।

चावल का आटा और दही का पैक (ऑयली स्किन के लिए)

सामग्री-
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच दही
½ चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि-
सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
15 मिनट बाद सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लें।

फायदे-
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं।
नींबू का रस ऑयल कंट्रोल करता है और ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है।
यह पैक पिंपल्स और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट है।

चावल का आटा और एलोवेरा का पैक (ड्राई स्किन के लिए)

सामग्री-
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाब जल

बनाने की विधि-
सभी चीजों को मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं।
चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
सूखने पर हल्के हाथों से रब करें और फिर पानी से धो लें।

फायदे-
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और इरिटेशन कम करता है।
गुलाब जल स्किन को फ्रेश और टाइट करता है।
यह पैक ड्राईनेस और फ्लेकी स्किन को ठीक करता है।

Back to top button