अगर बनाना चाहते है डांस को अपना करियर, तो ध्यान रखें इन बातों का…

 डांस एक खूबसूरत कला जिसे हर कोई सीखना चाहेगा। शहर हो या गांव आज हर कोई छोटे से छोटा और बड़े से बड़़ा आपको नाचता दिख जाएगा। लेकिन शायद आप ये नही जानते होंगे कि आज की तारीख में लोग इसमें भी अपना करियर बना रहे है।
अगर आप ये सोच रहे है कि डांस को सीखने के लिये आपको बहुत ज़्यादा पढ़ाई की ज़रूरत होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं……
आपको बता दे कि आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं…..
डांस में ज़्यादा किताबी ज्ञान की ज़रूरत नहीं होती, बस आपको ज़रूरत है संगीत को समझने की और डांस को लोगों के सामने कैसे प्रजेंट किया जाये, ये भी आपको आना चाहिये……
इसके अलावा सबसे ज़रूरी बात, आप जितना डांस की प्रेकटिस करेंगे, उतने ही आप इसमें माहिर होंगे….
डांस में आप डिग्री या डिपलोमा ले सकते हैं…..
जिसके बाद आप एक बेहतरीन कोरियोग्राफर बनकर लाखों में पैसे कमा सकते हैं…..
अब बात करते है विभिन्न संसथानों की,

अगर बनाना चाहते है डांस को अपना करियर, तो ध्यान रखें इन बातों का...

जहां से आप डांस सीख कर, इसमें करियर बना सकते हैं…..

1) गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्ली
2) कत्थक केंद्र, दिल्ली
3) डांस जोन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
4) शामक डावर इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आटर्स, नई दिल्ली
5) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
6) जेनिथ डांस ग्रुप एंड इंस्टीट्यूट, पटना
6) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
कोर्स करने के बाद आप किसी किसी नामी कोरियोग्राफर के पास रहकर ट्रेनिंग ले सकते हैं………
अगर आप ये सोच रहे होंगे कि डांस सीखने के बाद आप APPLY कहा कर सकते हैं, तो हम आपको बता दे कि आप डांस टीचर, कोरियोग्राफर बन सकते हैं…
किसी स्कूल में जाकर आप डांस सीखा सकते हैं, या फिर अगर आपका मन है खुद का काम करने का तो आप खुद की ऐकेडमी खोलकर बच्चों को डांस सीखा कर पैसे भी कमा सकते हैं….
अगर आप इस क्षेत्र में माहिर हो जाते है तो घर पर भी आप बच्चों को डांस सिखा सकते है।
तो फिर देर किस बात की अपना मन बनाइये और जुड़ जाइये इस झूमते नाचते प्रोफेशन से…….
क्योंकि आपने महसूस भी किया होगा कि अकसर लोग पैसे मिलने के बाद खुशी से नाचते हैं, लेकिन नाच में अपना करियर बनाकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं…….
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button