ठाकरे सरकार की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता हुए नाराज
नई दिल्ली। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के एक बड़े खेमे में नाराजगी का माहौल है। नाराज कुछ विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह किया।
नाराज खेमे में पृथ्वीराज चव्हाण, नसीम खान, प्रणीति शिंदे, संग्राम थोपते, अमीन पटले, रोहितदास पाटिल जैसे कुछ नेता हैं। उनका कहना है कि कुछ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह किया। सत्ता के लिए जोड़तोड़ करने वाले कुछ विधायकों को ही कैबिनेट में जगह मिली है। जो वफादार कांग्रेस के विधायक हैं, उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।
इधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने आज कहा कि तीनों दलों में पोर्टफोलियों को लेकर सारी बातें साफ हैं। विस्तार के बाद भी, मंत्री पहले से ही अपनी पार्टियों को सौंपे गए विभागों को संभालेंगे। केवल 1-2 विभागों में फेरबदल होने जा रहा है।