ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, मिले क्षत-विक्षत शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है।
घटना रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। जब तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों ने पटरी पर शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
घटनास्थल के आसपास कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।