ट्रेन में हुआ ऐसा बवाल, महिला ने बिना टिकट किया सफर, टीटीई पर हाथ उठाने तक की कोशिश

एक महिला यात्री बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करती हुई पकड़ी गई। जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो महिला ने न केवल टिकट दिखाने से मना कर दिया बल्कि बदतमीजी भी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। यह पूरा मामला इंडियन रेलवे से जुड़ा है, जहां एक महिला यात्री बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करती हुई पकड़ी गई। जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो महिला ने न केवल टिकट दिखाने से मना कर दिया बल्कि बदतमीजी भी शुरू कर दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला और रेलवे स्टाफ के बीच तीखी बहस हो रही है। टीटीई बार-बार टिकट मांगते रहे लेकिन महिला ने उल्टा सवाल कर दिया, “अंधे हो क्या?” यह सुनकर माहौल गरमा गया। महिला ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारी उसके साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उसने हाथ उठाने की भी कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

महिला ने किया टीटीई पर हमला
टीटीई ने इस दौरान खुद को संभालते हुए कहा, “ये देखिए, इन्होंने हम पर हमला किया है।” वहीं, महिला की ऊंची आवाज डिब्बे में गूंजने लगी और यात्रियों का ध्यान इस ओर खिंच गया। कई यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। एक यात्री ने महिला को समझाते हुए कहा, “महिला अधिकार का दुरुपयोग मत कीजिए, इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी को भी कुछ भी कहें।” यात्रियों का कहना था कि महिला जानबूझकर झगड़ा बढ़ा रही थी और रेलवे के नियमों की पूरी तरह अनदेखी कर रही थी।

टीटीई पर महिला ने उठाया हाथ
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे एक्स पर मयंक बुरमी नामक यूजर ने शेयर किया। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “पहली बात तो यह महिला बिना टिकट यात्रा कर रही है। दूसरी बात, इसका रवैया देखिए। इसे पता है कि कुछ नहीं होगा। महिलाओं के अधिकार के नाम पर कानून का दुरुपयोग। क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी?” इस पोस्ट के बाद वीडियो तेजी से फैल गया और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
लोगों ने कमेंट में लिखा कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है और रेलवे स्टाफ के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। कई यूजर्स का कहना था कि महिला को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। जैसे-जैसे मामला बढ़ता गया, रेलवे सेवा को भी इसमें दखल देना पड़ा। रेलवे सेवा ने एक्स पर ही जवाब दिया, “हमें खेद है। यह अनुभव रेलवे की ओर से देने जैसा बिल्कुल नहीं है। कृपया पीएनआर/यूटीएस नंबर और मोबाइल नंबर डीएम के जरिए साझा करें।” साथ ही रेलवे ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button