ट्रेन में सो रही महिला से GRP सिपाही ने की छेड़खानी

ये पूरा मामला दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का है। 14 अगस्त की रात एक महिला अकेले ट्रेन से सफर कर रही थी। सफर के दौरान वो अपनी सीट पर सो गई। तभी अचानक एक GRP का सिपाही वहां आया और महिला के मुताबिक उसने उसे गलत तरीके से छू लिया।
देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस बार-बार बड़े-बड़े दावे करती है। ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खासतौर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। लेकिन सोचिए जब वही पुलिसकर्मी जो सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हों, अगर वही महिलाओं के लिए खतरा बन जाएं तो फिर भरोसा किस पर किया जाए? हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये पूरा मामला दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का है। 14 अगस्त की रात एक महिला अकेले ट्रेन से सफर कर रही थी। सफर के दौरान वो अपनी सीट पर सो गई। तभी अचानक एक GRP का सिपाही वहां आया और महिला के मुताबिक उसने उसे गलत तरीके से छू लिया। सोते हुए ही महिला को इस हरकत का एहसास हुआ और वो तुरंत जाग गई। जैसे ही महिला ने देखा कि पुलिसकर्मी उसकी सीट के पास खड़ा है और उसे छूने की कोशिश कर रहा है, उसने फौरन शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला ने डांटते हुए पुलिसकर्मी से सवाल किया कि “तुमने मुझे छुआ कैसे? तुम्हें तो हमारी सुरक्षा के लिए रखा गया है और तुम ही ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहे हो।”
पकड़े जाने पर डरा पुलिसकर्मी
पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी बुरी तरह डर गया और बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसवाला महिला से विनती कर रहा है कि वीडियो मत बनाओ, वरना उसकी नौकरी चली जाएगी। लेकिन महिला ने उसकी हरकत को सबूत के तौर पर वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान ट्रेन में बाकी यात्री भी जाग गए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। महिला ने किसी भी तरह दबाव में आए बिना पुलिसकर्मी की पोल खोल दी। बाद में उसने इस पूरे मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई।
एसपी हुआ निलंबित
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। X पर @AsrAmjad नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद लोग साफ कह रहे हैं कि जब सुरक्षा देने वाले ही महिलाओं का शोषण करने लगें, तो महिलाएं आखिर किस पर भरोसा करें? वहीं इस घटना को लेकर GRP प्रयागराज के एसपी ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के बाद उस पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। यह मामला सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि एक गंभीर सवाल भी खड़ा करता है। देश में महिलाएं पहले ही अकेले सफर करने से डरती हैं और ऐसे मामलों से उनका डर और बढ़ जाता है। जिस जगह पर उन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करना चाहिए, अगर वही खतरे में बदल जाए तो ये हमारे सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान है।