ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। खास बात ये है कि रेलवे द्वारा घोषित की गई स्पेशल ट्रेन सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेगी। ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन इलाहाबाद छिवकी से होगा।ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

जो मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को इलाहाबाद छिवकी से चलेगी, जबकि बांद्रा से इसका संचालन प्रत्येक बुधवार को होगा। इलाहाबाद छिवकी से बांद्रा स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून के मध्य चलेगी।

यहां से सुबह नौ बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बांद्रा पहुंच जाएगी। इसी तरह बांद्रा टर्मिनल से इसका संचालन दस अप्रैल से 26 जून के मध्य रात 12.20 बजे होगा जो अगले दिन रात 3.45 बजे छिवकी पहुंच जाएगी।

20 कोच की इस ट्रेन में दस कोच एसी थ्री, दो एसी टू, चार स्लीपर एवं चार ही सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक ट्रेन का दोनों ओर से ठहराव शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदूरबार, उधना, बलसाड, वापी, बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रहेगा।

Back to top button