ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न आउटफिट तक, जानिए इस करवा चौथ पर क्या पहन सकती हैं

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि हर वर्ष सुहागिनों के लिए बेहद खास होती है, क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ का पर्व 10 अक्तूबर 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा।
चांद का दीदार और छलनी से पति को देखने की ये परंपरा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी होती है, बल्कि साज-सज्जा और खूबसूरती के लिहाज से भी बेहद खास मानी जाती है। करवा चौथ का दिन सिर्फ व्रत और पूजा तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह दिन महिलाओं के लिए सजने-संवरने और नए पारंपरिक पहनावे में खुद को खास महसूस करने का भी होता है।
ऐसे में हर महिला के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि करवा चौथ पर क्या पहनें? आइए जानते हैं इस खास दिन के लिए कौन से फैशन चॉइसेस आपको देंगे एक परंपरागत, लेकिन स्टाइलिश लुक।
शादी का लहंगा
करवा चौथ के लिए सबसे अच्छा विकल्प शादी का लहंगा ही माना जाता है, क्योंकि इससे काफी यादें जुड़ी होती हैं। ऐसे में अपने शादी के लहंगे को करवा चौथ के मौके पर पहनें। आप चाहें तो इसे मॉर्डन ट्विस्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यानी कि इसके साथ क्रॉप टॉप या शर्ट पहनें। ज्वेलरी भी अलग अंदाज में कैरी करें।
बनारसी सिल्क लहंगा
अगर शादी का लहंगा नहीं पहनना, लेकिन कुछ उसी तरीके से पहनना है तो ऐसा सिल्क का लहंगा करवा चौथ पर कैरी करें। सिल्क का लहंगा काफी आरामदायक होता है। इसलिए आप इसे बड़ी ही आसानी में कैरी कर सकती हैं। अगर कुछ अलग सा पेस्टल रंग का लहंगा पहनेंगी तो आपका लुक बाकियों से अलग दिखेगा।
खूबसूरत सी बनारसी साड़ी
लहंगा पहनने का मन नहीं है तो बनारसी सिल्क फैब्रिक की साड़ी को करवा चौथ के लिए चुने। इसके साथ मैचिंग का ब्लाउज पहनते हुए गले में मैचिंग ज्वेलरी पहनें। कानों में गोल्ड इयररिंग्स आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे। इसके साथ हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें, क्योंकि वो सुहाग की भी निशानी होती है।
ग्लैमरस लुक के लिए लहंगा साड़ी
अगर ग्लैमरस लुक पसंद है तो इस तरह की लहंगा साड़ी पहनकर भी आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं। लहंगा साड़ी देखने में बेहद कमाल की लगती है। खासतौर पर अगर आप इस तरह कीी लहंगा साड़ी पहनेंगी तो आपके पति तो आपपर पूरी तरह से फिदा ही हो जाएंगे।
इंडो वेस्टर्न
लहंगा साड़ी से हटकर कुछ कंफर्टेबल कैरी करना है तो इंडो वेस्टर्न से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। ऐसे में ऐसा ही प्लाजो, क्रॉप और श्रग कैरी करें। इसे पहनकर आपका लुक काफी अलग दिखेगा। इसे पहनने के बाद आपको उलझन नहीं होगी, इसलिए ये अच्छा विकल्प है।
अनारकली सूट
सूट पहनने का मन है तो अनारकली सूट का चयन करें। इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें खूब ज्यादा घेर हो। कम घेर वाला लुक आपके लुक को अजीब बना देगा। ऐसे सूट के साथ बालों को कर्ल करके खुला रखें। हाथों में चूड़ियां और हल्का मेकअप आपका लुक पूरा करेगा।