ट्रांसफार्मर में लगी आग से छाया धुएं का गुबार, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू

बांसवाड़ा।बांसवाड़ा शहर के पास स्थित ठिकरिया जीएसएस परिसर में रखे एक ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। जानिए कैसे लगी आग …
ट्रांसफार्मर में लगी आग से छाया धुएं का गुबार, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू
– ठिकरिया जीएसएस के पास अजमेर डिस्कॉम के स्टोर में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
– ठिकरिया जीएसएस के जेईन अमित खन्ना ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 33 केवी हैवी लाइन में स्पार्क होने पर अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़े: जयपुर ब्लास्ट के 9 साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ, 70 लोगों की गई थी जान

– इससे स्टोर परिसर में बेकार ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली। आग तेजी से फैली और धुआं आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।
– इससे वहां बड़ी संख्या में लोग आ गए। ठिकरिया जीएसएस के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया।
– थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड आ गई और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
– आग से आस-पास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। करीब दो घंटे बाद बिजली बहाल हुई।

Back to top button