ट्रांसफार्मर जला, कस्बे के लगभग 200 से अधिक घरों में 3 दिनों से बत्ती गुल…

कस्बे के लगभग 200 से अधिक घरों में 3 दिनों से बत्ती गुल है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। विद्युत उपकेंद्र बभनान से गोंडा जनपद के अधिकांश मजरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। करनपुर में लगा 630 केवी का ट्रांसफार्मर गत रविवार की देर रात अचानक जल गया था। स्थानीय निवासी गौरव प्रताप सिंह, आदित्य, राम प्रसाद चौधरी, डॉ. बीएन पांडेय, दिलीप गुप्त ने बताया कि तीन दिनों से आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी से रात छत पर गुजारनी पड़ रही है। जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। नगर पंचायत बभनान के उपकेंद्र टाउन में आपूर्ति के लिए गोंडा जनपद के करनपुर गांव में विभाग द्वारा 630 केवी का ट्रांसफार्मर कुछ समय पहले लगाया गया था, जिससे करनपुर गांव, स्टेशन चौराहा, हर्रैया चौराहे तक बिजली दी जाती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद आपूर्ति ठप हो गई है। अवर अभियंता रवि शंकर यादव का कहना है कि स्टीमेट बनाकर तत्काल दूसरा ट्रांसफार्मर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button