ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान

गोवंशों पर बढ़ रही क्रूरता समाज के लिए चिंता का एक बड़ा विषय है। आए दिन गो तस्करी के एक के बाद एक मामले आ रहे हैं। सागर से भी गोवंश के साथ घटित क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है। मिला जानकारी के अनुसार, जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद में बुधवार तड़के पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग एक ट्रक से 26 गोवंशों को क्रूरता से रस्सियों से बंधी हालत में बरामद किया। इनमें से 9 गोवंशों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जीवित मवेशियों को गौशाला भिजवाया और ट्रक को थाने में खड़ा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सुबह 4 बजे हुई कार्रवाई
एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि ग्राम करहद के पास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एमएच-40 सीटी-4221 नंबर का ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में 26 गोवंश रस्सियों से बंधे थे। दम घुटने और भीड़भाड़ की वजह से 9 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
गौशाला भेजे गए गोवंश, मृतकों का पोस्टमार्टम
जैसीनगर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर रंजीत सिकरवार ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। जीवित गोवंशों को सुरक्षित रूप से बांसा गौशाला भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
गौरक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने पर जैसीनगर की श्रीजी गौरक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना पहुंचे। बुधवार दोपहर 3 बजे उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर गौ तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। गांव के लोगों और गौरक्षकों ने गोवंशों के साथ हुई क्रूरता की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस को लगातार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।