ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति की हालत गंभीर

accident-shimla_1460987270हेलमेट नहीं पहनने की लापरवाही के चलते एक महिला की बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के समय दोनों अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार महेश कुमार (48) परिवार के साथ नांगलोई के चंदन विहार में रहते हैं। वह ईएसआई अस्पताल में काम करते हैं। बुधवार सुबह वह पत्नी शकुंतला (45) के साथ संतनगर में रहने वाले अपने भाई के घर गए थे। वहां जागरण था।

जागरण में शामिल होने के बाद वह रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी के साथ बाइक से घर आ रहे थे। मुकुंदपुर रेड लाइट के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शकुंतला सड़क पर गिर गई और ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गई।

कुछ दूर घसीटने के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। वहीं महेश कुछ दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि हादसे के समय अगर वह हेलमेट पहनी होती तो जान बच सकती थी। महेश का इलाज चल रहा है। जहांगीरपुरी थाना पुलिस फरार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button