ट्रंप ने कट्टर समर्थक मार्जोरी ग्रीन से तोड़ा नाता, कहा- वह सिर्फ शिकायतें करती है

ग्रीन संसद भवन और ट्रंप के बीच मध्यस्थता करती थीं। जॉर्जिया की इस नेता को ट्रंप ने अति वामपंथी कहते हुए कहा-हाल में ग्रीन ने सिर्फ शिकायतें ही कीं। वह मेरे ही फोन नहीं उठातीं। ग्रीन ने कहा, मैं एक चिड़चिड़े पागल का फोन नहीं उठा सकती।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कट्टर समर्थक मार्जोरी टेलर ग्रीन से संबंध तोड़ लिए हैं। प्रतिनिधि ग्रीन को सनकी बताते हुए ट्रंप बोले, वह अगले वर्ष मध्यावधि चुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी को समर्थन देंगे। मार्जोरी को किसी समय ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (मागा) कार्यक्रम का प्रतीक माना जाता था।

ग्रीन संसद भवन और ट्रंप के बीच मध्यस्थता करती थीं। जॉर्जिया की इस नेता को ट्रंप ने अति वामपंथी कहते हुए कहा-हाल में ग्रीन ने सिर्फ शिकायतें ही कीं। वह मेरे ही फोन नहीं उठातीं। ग्रीन ने कहा, मैं एक चिड़चिड़े पागल का फोन नहीं उठा सकती।

‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की पूजा नहीं करती’

ग्रीन ने कहा, ट्रंप ने मुझ पर हमला किया और मेरे बारे में झूठ बोला। उन्होंने राष्ट्रपति को जेफ्री एपस्टीन की फाइलों पर गुस्सा भी जताया। ग्रीन ने लिखा, उन्होंने ट्रंप का समर्थन अपने बहुमूल्य समय और धन से किया है तथा उनके लिए तब भी कड़ी लड़ाई लड़ी है, जब लगभग सभी अन्य रिपब्लिकनों ने उनसे मुंह मोड़ लिया था और उनकी निंदा की थी। मैं ट्रंप की पूजा-सेवा नहीं करती।

मई से ही दोनों में शुरू हुई तकरार

ग्रीन का असंतोष मई में तब से शुरू हुआ जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह डेमोक्रेटिक जॉन ओसॉफ के विरुद्ध सीनेट के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी। जून में, उन्होंने टकर कार्लसन का पक्ष लिया, जब ईरान में सत्ता परिवर्तन के संभावित अमेरिकी प्रयासों को लेकर मागा और राष्ट्रीय सुरक्षा कट्टरपंथियों के बीच उभरे मतभेद में ट्रंप ने टिप्पणीकार को पागल कहा था। आगे मतभेद और गहरा गए।

ग्रीन से सुझाव पर ट्रंप बोले, वे रास्ता भटक गईं हैं

ग्रीन ने एनबीसी न्यूज को बताया कि ट्रंप को हाल ही में विदेशी मामलों पर जोर देने के बजाय अपने देश में बढ़ती कीमतों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। ट्रंप ने जवाब में कहा कि ग्रीन अपना रास्ता भटक गई हैं। फ्लोरिडा जाते वक्त ट्रंप से ग्रीन के बारे में पूछने पर वह बोले, लोग मुझे फोन कर जॉर्जिया में अगले मध्यावधि चुनाव में ग्रीन को चुनौती देना चाहते हैं। ग्रीन ने एक शानदार रूढ़िवादी की प्रतिष्ठा खो दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button