ट्रंप की धमकी के बाद भी पीछे नहीं हटेगा रूस, यूक्रेन के साथ जारी रहेगी जंग

ऐसा लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बेपरवाह हैं। वह यूक्रेन में युद्ध जारी रखने और अपने कब्जे वाले क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का इरादा रखते हैं।

उन्होंने यह भी जता दिया है कि वह तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक पश्चिम देश उनकी शर्तों पर बातचीत के लिए तैयार नहीं होते।

यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका
इससे एक दिन पहले ट्रंप ने यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति का एलान किया था और कहा था कि रूस 50 दिन में शांति समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो वह रूसी उत्पादों को खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाएंगे। ऐसे देशों पर अमेरिका 100 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है।

दबाद में युद्ध समाप्त नहीं करेंगे पुतिन
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन से जुड़े तीन सूत्रों ने बताया कि पुतिन पश्चिम के दबाव में युद्ध को समाप्त नहीं करेंगे। उनका मानना है कि रूस ने पश्चिम द्वारा लगाए गए बेहद सख्त प्रतिबंधों का सामना किया है। वह और आर्थिक प्रतिबंधों को सहन कर सकता है।

उन्होंने कहा, ”पुतिन को लगता है कि यूक्रेन में शांति के लिए अमेरिका समेत कोई भी गंभीरता से बातचीत नहीं कर रहा है।”

पहले भी ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की है बात
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और पुतिन के बीच कई बार फोन पर बातचीत और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकोफ की रूस यात्रा के बावजूद रूसी नेता का मानना है कि शांति योजना पर विस्तृत चर्चा नहीं हुई।

जबकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी को महत्व नहीं दिया और कहा कि उनका देश नए प्रतिबंधों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रूस कर रहा कड़े प्रतिबंधों का सामना
चीन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि रूस पहले से ही अभूतपूर्व प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। उन्हें अपने देश की क्षमता पर पूरा भरोसा है। ट्रंप ने सोमवार को सैन्य संगठन नाटो के महासचिव मार्क रुट के साथ बैठक के बाद कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वह नाराज हैं। वह दिन में अच्छी बातें करते हैं और रात में बमबारी करा देते हैं।

अब अमेरिका यूक्रेन को लड़ने के लिए अरबों डॉलर मूल्य के हथियार देगा। यूक्रेन को बचाव के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलें देने की घोषणा के साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि यूक्रेन को हमले वाले हथियार भी दिए जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि इस बयान के एक दिन बाद ही यानी मंगलवार को यूक्रेन से मॉस्को पर हमला नहीं करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button