मॉडल ने ट्रंप का विरोध करने के लिए कपड़े उतार कर करवाया हॉट फोटोशूट

जी हां!! मॉडल ने कुछ ऐसा किया कि आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. जब भारत में 500-1000 के नोट बैन हुए, तब अमेरिका के नए प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बनने की घोषणा हुई. जबसे ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति बने हैं तभी से अमेरिका में बवाल मचा हुआ है. कोई उनके पक्ष में है तो कोई विपक्ष में.
यहां तक कि हाल ही में एक मॉडल एमिली रताजकोवस्की ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर अपना गुस्सा निकालते हुए एक बहुत ही अजीबोगरीब काम किया है.
दरअसल, एमिली ने ट्रंप का विरोध करते हुए अपनी न्यूड फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मॉडल को ट्रंप के उस ऑडियो से आपत्ति है जो कुछ समय पहले सामने आया था जिसमें ट्रंप महिलाओं के लिए बहुत ही गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे.






