ट्यूटर नर्सिंग परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 22 अगस्त को होगी परीक्षा

बीटीएससी की ओर से ट्यूटर नर्सिंग के पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। BTSC Tutor Nursing की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स यहां देखें।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अंतर्गत ट्यूटर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने ट्यूटर नर्सिंग की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से ट्यूटर नर्सिंग के कुल 498 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना अनिवार्य होगा।
इस दिन होगी ट्यूटर नर्सिंग की परीक्षा
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से ट्यूटर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 22 अगस्त आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले अपने एडमिट कार्ड व आईडी के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचे। अन्यथा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बगैर एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
ट्यूटर नर्सिंग भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को डाउनलोड करना होगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इनकी जांच जरूर करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि और समय व अन्य आवश्यक जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें।