टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में देओल परिवार की डबल एंट्री

भारतीय सिनेमा के लिए इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 बेहद खास होने वाला है। TIFF का यह 50वां सालाना आयोजन 4 से 14 सितंबर तक कनाडा में आयोजित होगा। पढ़े किरण जैन की यह रिपोर्ट…
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में इस बार भारत की चार फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इसमें नीरज घेवन की ‘होमबाउंड’ (ईशान खटर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत), अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ (बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा अभिनीत), बिकास मिश्रा की ‘बयान’ (हुमा कुरैशी और चन्द्रचूर सिंह अभिनीत) और रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ (धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुरी और संजीव कुमार अभिनीत) का री-स्टोर किया हुआ वर्जन शामिल है।
बॉबी देओल के लिए गर्व का मौका
देओल परिवार के लिए TIFF 2025 किसी उत्सव से कम नहीं होगा। ‘बंदर’ और ‘शोले’ दोनों का चयन इस बार हुआ है। ‘बंदर’ में बॉबी देओल अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं ‘शोले’ में उनके पिताजी धर्मेंद्र का किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा है। फिल्म प्रोडक्शन से जुडे सूत्र ने बताया, ‘बॉबी देओल इस बार TIFF में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे बहुत खुश हैं क्योंकि TIFF जैसे बड़े मंच पर एक साथ उनकी और उनके पिता धर्मेंद्र की फिल्म दिखाई जाएगी। यह उनके लिए बेहद खास पल है। धर्मेंद्र को उनकी तबीयत के चलते फिलहाल यात्रा की अनुमति नहीं मिली, इसलिए वो टोरंटो नहीं जा पाएंगे पर बॉबी इसमें यकीनन शामिल हाेंगे।’’
एक खास इत्तेफाक
बॉबी देओल के करियर और TIFF के इस मौके के बीच एक अनोखा संयोग भी जुडा है। बॉबी, पहली बार बड़े पर्दे पर 1977 की फिल्म ‘धरम वीर’ में नजर आए थे। इसमें उन्होंने पिता धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी। अब ठीक उसी तारीख पर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘बंदर’ और ‘शोले’ दोनों की स्क्रीनिंग रखी गई है। सूत्र ने आगे बताया, ‘बॉबी इस संयोग को ईश्वर का आशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना है कि 6 सितंबर हमेशा उनके करियर के लिए खास रहा है। 1977 में इसी दिन उनकी पहली झलक दर्शकों ने देखी थी और अब इतने साल बाद उसी दिन उनकी फिल्म और उनके पिता की फिल्म एक साथ इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर दिखाई जाएगी। यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।’
अगली फिल्म के लिए जमकर कर रहे मेहनत
फिलहाल बॉबी देओल लद्दाख में अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म निर्देशक प्रियंका घोष के निर्देशन में बन रही है। लद्दाख का मौसम और ऊंचाई कलाकारों के लिए चुनौती बन सकता है, लेकिन बॉबी लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं, ‘बॉबी इस समय पूरी मेहनत से शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही TIFF का प्रोग्राम करीब आएगा, वे शूटिंग से ब्रेक लेकर टोरंटो रवाना होंगे।’