टैटू बनवाने के बाद इस बातों को न करें इंग्नोर नहीं हो सकती है ये बड़ी बीमारी

आज के दौर में हर व्यक्ति में टैटू का क्रेज देखा जा रहा है। लोग शरीर में कही भी किसी भी तरह का टैटू बनवा लेते है। कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने शरीर के दाग छुपाने के लिए टैटू का सहारा लेते है। फैशन के चलते सिर्फ टैटू बनवा लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आपको उसके बाद अपनी स्किन का भी ख्याल रखना आना चाहिए।

कई बार होता है कि टैटू में इंफेक्शन होने के बाद हम उस बात पर ध्यान नहीं देते है। जो कि आगे बढ़कर बड़ा रुप भी ले सकता है। इसलिए टैटू के इंफेक्शन को पहले ही जानकर आसानी से आप किसी खतरनाक बीमारी से बच सकते है।

1. टैटू बनवाते समय और थोड़े दिन खुजली रहना एक आम बात है, लेकिन अगर ये समय के साथ अधिक बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

2. अगर आप देखें कि आपके टैटू पर येलो, ब्राउन या फिर ग्रीन रंग की गदंगी या फिर मवाद यानी पस निकल रहा है। जो इसे तुरंत रोकने के लिए तुरंत डॉक्टर से मिले। अगर आप सोचते है कि यह Ink निकल रही है तो आप गलत है इसे तुंरत आप गंभीरता से लें।

3. अगर आपको टैटू से अजीब तरीके की गंध आ रही है तो समझ लें कि आपको इंफेक्शन हुआ है। इसके लिए डॉक्टर से जरुर मिले

4. टैटू बनवाने के बाद कई दिनों तक दर्द रहता है लेकिन अगर आपको थोड़ा ज्यादा और डीप से दर्द हो रहा है। तो तुरंत ही सचेत हो जाए।

5. टैटू बनवाते समय स्किन का लाल पड़ जाना एक आम बात है लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ती जाएं तो इसे डॉक्टर को जरुर दिलाएं।

6. टैटू बनवाने के कई दिनों बाद भी सूजन बनी रहे तो इसके लिए थोड़ा सचेत रहें।

Back to top button