टैक्सी में 1 करोड़ का हैंडबैग भूली महिला, जब ड्राइवर की पड़ी नजर, किया ऐसा काम

बहुत से लोगों के पास इंसानियत दिखाने और ईमानदार बनने का मौका आता है, मगर ये जरूरी नहीं है कि हर कोई उस मौके को अपना ले. कई बार लोग अपना फायदा देखने लगते हैं. अगर किसी को रोड पर नोट पड़ा मिल जाए, तो बहुत कम लोग होंगे जो उसे उठाकर उसके मालिक को दे दें. यही लोग इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल होते हैं. ऐसा ही एक व्यक्ति लंदन में मिला है, जिसने अपनी टैक्सी में छूटे एक करोड़ों के बैग को उसकी मालकिन को लौटा दिया. इस वजह से इस शख्स की बहुत तारीफ हो रही है.

मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में एक ब्लैक कैब ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी से सभी का दिल जीत लिया, जब उसने £100,000 (करीब 1 करोड़ रुपये) का डिज़ाइनर हैंडबैग उसकी मालकिन को वापस लौटा दिया. यह वाकया तब हुआ जब दुबई के एक होटल मालिक परिवार की सदस्य, हना अल हई, लंदन घूमने आईं थीं. वो टैक्सी में सफर करते समय अपना लग्जरी हर्मेस केली हैंडबैग पीछे की सीट पर भूल गईं. यह हैंडबैग ब्लैक एलिगेटर लेदर और सिल्वर हार्डवेयर वाला मिनी केली मॉडल माना जा रहा है, जिसकी कीमत 1 लाख पाउंड तक है. टैक्सी ड्राइवर टेरी ने जब बैग देखा, तो तुरंत समझ गए कि यह कोई आम हैंडबैग नहीं है. उन्होंने बताया, “सवारी उतरते ही मैंने बैक सीट पर बैग देखा. मुझे पता था कि इसे तुरंत लौटाना चाहिए. यही कारण है कि लंदन के ब्लैक कैब दुनिया में सबसे भरोसेमंद हैं.”

ड्राइवर ने बैग लौटाया
टेरी सीधे नाइट्सब्रिज स्थित होटल लौटे, लेकिन हना वहां नहीं मिलीं. उन्होंने हार नहीं मानी और दुबई मॉल लाउंज को मैसेज भेजा, ताकि अगर हना उनकी मेंबर हों तो संपर्क हो सके. मॉल लाउंज ने हना से संपर्क किया और उन्हें बताया कि बैग सुरक्षित है. अगले दिन टेरी ने खुद जाकर बैग उन्हें सौंप दिया. बैग लौटाते समय दोनों के बीच दुबई के गोल्फ कोर्स को लेकर बातचीत भी हुई. हना ने उनकी ईमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें £200 (करीब 21,000 रुपये) का टिप दिया और अपने होटल में छुट्टियां बिताने का निमंत्रण भी दिया. हना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज के समय में इतनी ईमानदारी और दूसरों के लिए सच्ची परवाह करने वाले लोग कम मिलते हैं. आपने जो मेहनत और समय लगाया, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं. आपने एक तनावपूर्ण स्थिति को इंसानियत के खूबसूरत उदाहरण में बदल दिया.” उन्होंने दुबई मॉल का भी आभार जताया, जिन्होंने दोनों के बीच संपर्क कराने में मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button