टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा,  चाचा ने बताई पूरा कहानी…

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पिता ने अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि समाज उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना देता था।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग लगातार आरोपी को बेटी की कमाई खाने का ताना मार रहे थे, जिसकी वजह से वह अपनी बेटी से टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कह रहा था। राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी और वह एक ही मकान में रहते हैं और दोनों घर को किराए पर देने का काम करते हैं। उन्होंने बताया, मैं घर पर ही था। सुबह करीब 10:30 बजे एक धमाके की आवाज सुनाई दी। मैं आवाज सुनकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा, जहां मेरी भतीजी राधिका यादव रसोई में पड़ी हुई थी और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में थी।

उसके बाद मेरा बेटा पीयूष यादव भी आया और हम दोनों ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरी भतीजी को गोली लगी हुई थी। मेरी भतीजी राधिका टेनिस की खिलाड़ी थी, जिसने कई बार ट्रॉफी जीती थी। मैं हैरान हूं कि उसकी हत्या क्यों की गई? जब मैं फर्स्ट फ्लोर पर गया था, उस समय मेरे भाई दीपक, मेरी भाभी मंजू यादव मौके पर मौजूद थे। मेरा भतीजा धीरज यादव घटनास्थल पर नहीं था। मेरे भाई दीपक के पास लाइसेंसी .32 बोर की रिवॉल्वर है।

सूचना के बाद पुलिस ने जांच की। टीम ने वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर के फिंगर प्रिंट लिए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने चेक किया तो रिवॉल्वर के अंदर पांच खोखे थे और एक जिंदा कारतूस था। पुलिस ने आरोपी दीपक यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी बेटी राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी, और काफी ट्रॉफी जीतकर ला चुकी है। कंधों में इंजरी होने के कारण वह कुछ समय से नहीं खेल रही थी। उसने टेनिस अकादमी खोल रखी थी, जहां वह बच्चों को कोचिंग देती थी।

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाते थे तो लोग कहते थे कि आप अपनी लड़की की कमाई खाते हो, जिससे वह काफी परेशान थे। उन्होंने कहा, लोग मेरी बेटी के चरित्र पर उंगली उठाते थे। इस पर मैंने बेटी से कहा कि वह टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया। मेरे दिमाग में यही टेंशन रहती थी, जो मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाती थी।

दीपक यादव ने बताया कि इसी टेंशन में उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी को पीछे से तीन गोली मार दी। घटना के दौरान राधिका रसोई में खाना बना रही थी। पिता ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। मौके पर मौजूद आरोपी की पत्नी मंजू यादव ने अपना बयान नहीं दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button