टेक्सस में यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

अमेरिका के टेक्सस शहर के पास ट्रेन एक ट्रेन हादसा हो गया, यहां यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर टेक्सास के एक छोटे से शहर के पास यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतर गए।
यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रॉबिन टायस्वर ने बताया कि मंगलवार दोपहर की इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टायस्वर ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर लगभग 2 बजे गॉर्डन शहर के पूर्व में हुई। गॉर्डन, फोर्ट वर्थ से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
टेक्सस में ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतरे
मीडिया में आई तस्वीरों में रेलवे ट्रैक पर कई ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। पटरी से उतरने वाली जगह के पास घास में आग और धुआं देखा गया।
इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों में क्या था।
हादसे में कोई हताहत नहीं
पालो पिंटो काउंटी इमरजेंसी सर्विस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, किसी भी रेलगाड़ी के डिब्बे से कोई सामग्री लीक नहीं हुई। फिलहाल हादले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इमरजेंसी सर्विस ने एक बयान में कहा, हमारे कर्मचारी घटनास्थल पर हैं और नुकसान और खतरे को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी घटनास्थल पर सावधानी से काम कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट घास की आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है।