…तो इस वजह से हार्दिक पांड्या को अंपायर मारने वाले थे ‘थप्पड़’….विडियो


पांड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिली। श्रीलंका के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में पांड्या ने फिर कमाल का प्रदर्शन किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जमाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके पांड्या ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।
बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पांड्या नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आराम दिया गया है। ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद ही इस ब्रेक की मांग की थी। जहां मैदान के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से 24 वर्षीय पांड्या की तारीफ चारों तरफ हो रही है, वहीं उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें अंपायर उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक मौजूद थे। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद यह समझ नहीं रहा था कि स्ट्राइक कौन लेगा। पांड्या को स्ट्राइक लेना थी। मगर वो ध्यान नहीं दे रहे थे। अंपायर रॉड टकर ने ऐसे संकेत दिए कि वो पांड्या को चांटा मारने वाले हैं। यह सब मजाक में हो रहा था और दर्शकों को भी यह दृश्य काफी पसंद आया।
देखे वीडियो: