टीजीटी शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ड्यूटी को लेकर किया बड़ा फैसला!

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एचकेआरएन के तहत सेवाएं दे रहे टीजीटी शिक्षकों को सरकार ने राहत दी है। सरकार ने इन शिक्षकों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब यह शिक्षक 31 मार्च 2026 तक ड्यूटी कर सकेंगे। इससे पहले एक अप्रैल 2025 को इन शिक्षकों को सरप्लस दिखाकर शिक्षा विभाग की तरफ से कार्यमुक्त कर दिया गया था।

शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेशानुसार जिन टीजीटी के पदों पर नियुक्त शिक्षकों को सरप्लस होने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया था, उनका कॉन्ट्रेक्ट 31 मार्च 2026 (1 वर्ष) तक के लिए बढ़ाया जाता है। ये शिक्षक फिर से उन्हीं स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे, जिनमें वो पहले से पढ़ा रहे थे।

पीजीटी शिक्षकों का भी बढ़ाया जा सकता है अनुबंध
वहीं प्रदेश के स्कूलों को सरप्लस बताकर हटाए गए 252 पीजीटी शिक्षकों का भी एक साल का अनुबंध बढ़ाने पर विचार चल रहा है। इस संबंध में जल्द ही शिक्षा निदेशालय विचार करने के बाद पत्र जारी कर सकता है। इसमें टीजीटी शिक्षकों की तरह पीजीटी शिक्षकों के भी अनुबंध बढ़ाने की संभावना है।

Back to top button