टिकट बंटवारे पर राजद विधायक के इन सवालों से गरमाई सियासत

विधानसभा चुनाव के वक्त राजद के कुछ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। ऋतु जायसवाल टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गईं थी। मदन शाह राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़कर रोने लगे थे और कई आरोप भी लगाए थे। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने भी इस मामले पर सवाल उठाया है, जिससे सियासत गरमा गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय जनता दल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के लिए चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले परिवार में भाई और बहन की बयानबाजी का सामना करना पड़ा है। अब पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता ने बयान देकर सियसात गरमा दी है। यह बयान टिकट बंटवारा से जुड़ा है।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि नेतृत्व ने स्थानीय और मजबूत नेताओं को दरकिनार कर दूसरे जिलों से आए नेताओं को टिकट दिया। दल में कुछ लोग भी हैं जो नाम के समाजवादी हैं और एक साथ दो तीन जिलों की राजनीति चलाते हैं। ऐसे लोग अगर दल में रहेंगे तो उनके कहने पर टिकट मिलते रहेंगे। तब तक पार्टी की स्थिति बेहतर नहीं हो सकती है। विधानसभा में हम प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे।
विजय मंडल एक साथ विधायक रह चुका हूं
भाई वीरेंद्र ने दिनारा विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि मैं और विजय मंडल एक साथ विधायक रह चुका हूं।
आखिरकार यादव जाति के उम्मीदवार को ही टिकट देना था कि तत्कालीन विधायक विजय मंडल का टिकट क्यों काटा गया? विजय मंडल को टिकट देने में क्या दिक्कत थी। यह गलत हुआ। बता दें कि राजद ने दिनारा विधानसभा से राजद ने विजय मंडल का टिकट काटकर शशि शंकर कुमार को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन, यहां से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के उम्मीदवार आलोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की।
जानिए भाजपा ने क्या कहा?
वहीं भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी ही पार्टी के टिकट वितरण प्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि योग्य कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देकर अन्य आधार पर टिकट दिया गया। तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि वह कभी ईवीएम पर तो कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे थे जबकि उनके ही विधायक तेजस्वी की टिकट वितरण प्रणाली पर सवाल उठारहे हैं। यह राजद के अंदर आंतरिक कलह को भी दर्शाता है।





