झूठ बोलने से भी रिश्तों में आती है मजबूती, जरूर बोलें ये झूठ

यह हम अच्छी तरह जानते है कि रिश्तों की मजबूती सच पर टिकी होती है। बावजूद इसके आपको बता दें, यह सलाह हर जगह फिट नहीं होती। जी हां कई बार प्यारा सा बोला आपका एक झूठ भी वो कमाल कर देता है जो सच नहीं कर पाता। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 झूठ जो आपको नुकसान की जगह फायदा पहुंचाते हैं।

ये बातें बोलें झूठ:

किसी भी मर्द को अपने पार्टनर से यह सुनना बहुत अच्छा लगता है कि उनका साथी शारिरिक रूप से उनसे बेहद संतुष्ट है। हर मर्द के लिए यह एक ईगो का विषय होता है इसलिए आपका यह झूठ आपके प्यार को हमेशा बनाए रखेगा। 

यह भी पढ़ें:  जानिए किन पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं लड़कियां, क्लीन शेव या बियर्ड लुक?

जीवन के उतार चढ़ाव के बावजूद अपने पार्टनर को विश्वास दिलाए कि आपको उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। भले ही आप यह जानती हो कि आपके पार्टनर में कई कमियां हैं।

कई बार ऐसा होता होगा जब आपका पार्टनर बड़े प्यार से आपके लिए किचन में कुछ बनाने के लिए घुसा होगा। उस समय अगर उनके बनाए खाने में कोई कमी ढूंढने की जगह अगर आप उनकी मेहनत की सराहना करेंगी तो यकीनन वो आपके कायल हो जाएंगे।

कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने पार्टनर की शॉपिंग बिल्कुल पसंद नहीं आती। ऐसे में जब आपका साथी आपसे की हुई शॉपिंग के बारे में आपकी राय पूछता है तो उस वक्त मुंह बनाने की जगह मुस्कुराकर उनकी पसंद की सराहना कीजिए।

अपने पार्टनर से किसी विषय पर बहस करने की जगह अगर आप अपनी गलती मान लेते हैं तो ऐसा करने से आप अपने साथी के सामने छोटे नहीं हो जाएंगे बल्कि आपकी इज्जत उनकी नजरों में और बढ़ जाएगी।

Back to top button