झुग्गियों को तोड़ने पर गरमाई राजनीति, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- सबको मिलेंगे मकान

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर झुग्गियों को तोड़ने और गरीबों को बेघर करने का आरोप लगाया है। वहीं, दिल्ली सरकर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में झूठी राजनीति कर रही है।

राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने के ममले में राजनीति गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर झुग्गियों को तोड़ने और गरीबों को बेघर करने का आरोप लगाया है। वहीं, दिल्ली सरकर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में झूठी राजनीति कर रही है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि झुग्गियों के लोगों को पक्का मकान देने के लिए योजना पूरी तरह तैयार है। इसके लिए केंद्र सरकर की तरफ से बजट भी दिया गया है। 700 करोड़ रुपये का बजट झुग्गियों के लोगों के पुनर्वास के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी केवल राजनीति करने और लोगों को भड़काने का काम कर रही है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया है। झुग्गियों को हटाया जा रहा है तो पात्र झुग्गी वालों को मकान देने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी की झूठी बातों में न आएं। सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने झुग्गी वालों को मात्र वोटर समझा और उनके घरों पर शराब पहुंचाने का काम किया, लेकिन उनकी सरकार सबका उचित विकास करने के लिए काम कर रही है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया जाएगा तो पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता भी तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झुग्गी वालों को घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक झुग्गियों का कोई विकास नहीं हुआ। कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी की सरकार, झुग्गियों की स्थिति जस की तस बनी रही। लेकिन अब झुग्गी बस्तियों के लोगों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button