झज्जर में माइनर टूटने पर FIR, विभाग ने दर्ज कराई शिकायत…जमींदारों पर नहर काटने का आरोप

झज्जर में ढाकला, कासनी, नीलाहेड़ी गांव से गुजरने वाली माइनर आर. डी. को बीती रात किसी व्यक्ति द्वारा कटने को लेकर सदर थाने में विभाग की ओर से मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी अनुसार व्यक्ति द्वारा माइनर को काटे जाने के मामले में विभाग ने संज्ञान लिया है। माइनर बीते दिन भी अज्ञात कारणों से फिर से टूट गई थी। विभाग के जे.ई. अशोक कुमार की ओर से सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

उन्होंने शिकायत में बताया है कि 14-15 जुलाई की रात को कासनी माइनर के आर. डी. 19700 पर गांव ढाकला के किसी अज्ञात जमींदार द्वारा बिना किसी अनुमति के एक क्रॉस कट बना दिया गया था। इसके बाद 15-16 जुलाई की रात को कासनी माइनर आर. डी. 1.3300 पर गांव नीलाहेड़ी के जमींदार द्वारा क्रॉस कट लगाया गया था। 21 जुलाई को कासनी माइनर के आर.डी. 35800/आर पर गांव कासनी के अज्ञात जमींदार द्वारा बिना किसी अनुमति के माइनर पर कट लगाया गया था।

विभाग के जे.ई. अशोक ने शिकायत में कहा है किढाकला, कासनी और नीलाहेड़ी के दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। वहीं झज्जर सदर थाना एस.एच.ओ. विनोद कुमार ने बताया कि अभी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि किसी ने माइनर को काटा है या फिर अपने आप कटी है वो तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button