ज्यादा तनाव में रहने से होती है यह बीमारी

depression_56f873c6585d4एजेन्सी/मौजूदा समय में तनाव जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है जिससे चाहकर भी व्यक्ति पीछा नहीं छुड़ा पाता, लेकिन लंबे समय तक रहने वाला तनाव आपकी याद्दाश्त की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. एक नए शोध में इसका खुलासा हुआ है. शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि जो व्यक्ति लगातार तनाव से ग्रसित रहते हैं उन्हें स्पेशियल (स्थानिक) स्मृति की परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानिक स्मृति मस्तिष्क का वह भाग है जहां विभिन्न जानकारी एकत्रित होती हैं. इसके साथ ही लंबे समय तक तनाव से व्यक्ति में सामाजिक परिहार की भावना विकसित होता है. ऐसा व्यक्ति मित्रों, परिवार व समाज से उन्मुख होने लगता है. शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान दिमाग में औसत दर्जे का परिवर्तन पाया और इनमें सूजन का सबूत मिला.जो बाहरी तनाव की वजह से हुआ था. यह शोध तनाव और मूड की समस्याओं के पीछे के रहस्यों को उजागर करने के लिए किया गया. इसके नतीजे उन लोगों के लिए मददगार हो सकते हैं जो तनाव, अवसाद, सदमा आदि समस्याओं से ग्रसित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button