जेसीबी से शख्स ने सपेरा बन कराया डांस, नागिन की धुन पर झूमती दिखाई दी मशीन, लोग बोले, टेक्नोलॉजिया!

CB Dance: भारत में जहां भी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल होता है, वहां उसे देखने वालों की भीड़ लग जाती है. जेसी मशीन का उपयोग मुख्य रूप से जमीन की खुदाई के लिए होता है. लेकिन इससे कई अन्य काम भी लिए जाते हैं. यह मशीन एक साथ कई लोगों का काम कर देती है. इसे चलाना भी हंसी खेल नहीं है. इसके लिए अनुभव की भी जरूरत होती है. हां सामान उठाना या रखना हो तो बात अलग है. एक वायरल वीडियो में दो लोगों ने बीन की धुन पर जेसीबी को नागिन की तरह नचावाने का कमाल किया है. लोगों ने भी इस वीडियो पर बहुत मजेदार कमेंट्स किए हैं.
मजबूत मशीन
जेसीबी एक कठोर और मज़बूत किस्म की मशीन होती है. इसके उपकरणों का सही इस्तेमाल कर पत्थर तक में छेद किया जा सकता है या उसे काटा जा सकता है. इसलिए इसकी भुजाएं बहुत लचीली नहीं होती है. ऐसे में एक रोबोट के जैसी मशीन का नागिन की तरह डांस करने की उम्मीद करना सही नहीं होगा. लेकिन इसके बाद वीडियो में ऐसा होता दिख रहा है.
आसान नहीं है जेसीबी को नचाना
जेसीबी में एक मजबूत भुजा की तरह उसके आगे के हिस्से को घुमाने के लिए केवल ऊपर नीचे करने की व्यवस्था है. वहीं ज्यादा ऊपर नीचे करने के लिए बीच के हिस्से को ऊपर नीचे किया जा सकता है. लेकिन इन दोनों जोड़ों से भुजा को दायें या बायें नहीं घुमाया जा सकता है. इसके लिए मशीन और भुजा के बीच का जोड़ इस्तेमाल किया जाता है. वीडियो में इन सभी का इस्तेमाल कर भुजा को घुमाने की कोशिश की गई है.
कैसे हुआ डांस
वीडियो में पहले हम देखते हैं कि एक शख्स जेसीबी मशीन पर सफेद पाउडर जैसा कुछ छिड़ कर रहा है जैसे कि फिल्मों में तांत्रिक सपेरे नाग को वश में करने के लिए फेंकते हैं. इसके बाद नागिन की धुन शूरू हो जाती है और शख्स भी बीन जैसा बाजा बजाने की एक्टिंग करने लगता है और तभी जेसीबी नागिन की तरह सिर हिलाती हुई नजर आती है.