जेल से चौंकाने वाला वीडियो, कैदी खुलेआम शराब पीते और डांस करते दिखे

यह वीडियो कथित तौर पर बेंगलुरु की सेंट्रल जेल का बताया जा रहा है और खास बात यह है कि यह तब सामने आया जब कुछ घंटे पहले ही सरकार ने जेल अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
बेंगलुरु की जेलों में सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कैदी जेल के अंदर शराब और स्नैक्स के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। किसी के हाथ में डिस्पोजेबल गिलास है, कोई मूंगफली खा रहा है तो कोई गाने की धुन पर झूमता नजर आ रहा है। इसे देखकर तो ऐसा लगता है मानो यह कोई जेल नहीं, बल्कि किसी क्लब की पार्टी हो। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो कथित तौर पर बेंगलुरु की सेंट्रल जेल का बताया जा रहा है और खास बात यह है कि यह तब सामने आया जब कुछ घंटे पहले ही सरकार ने जेल अधिकारियों को फटकार लगाई थी। दरअसल इन अधिकारियों पर आरोप था कि वे कुछ अपराधियों को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं यानी मोबाइल फोन, टीवी, खास खाने-पीने का इंतजाम और अब तो शराब तक।
कैदी जेल में कर रहे थे अय्याशी
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेबल पर डिस्पोजेबल गिलास रखे हैं जिनमें शराब डाली गई है। साथ में कटे हुए फल और मूंगफली जैसे स्नैक्स भी सजाए गए हैं। इतना ही नहीं एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें चार छोटी शराब की बोतलें करीने से रखी हुई हैं और कुछ कैदी बर्तन पीटकर म्यूजिक बना रहे हैं। बाकी कैदी उसी आवाज पर नाच रहे हैं, मानो किसी फंक्शन का मजा ले रहे हों। हालांकि, अमर उजाला ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसने जेल प्रशासन की नींद जरूर उड़ा दी है। सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद अंदर शराब की बोतलें और मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसमें शामिल सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।” वहीं किसी ने तंज कसते हुए लिखा, “ऐसी जेल में जाने का तो मन करेगा।” एक और यूजर ने लिखा, “मेरा देश बदल रहा है।” इस घटना ने न सिर्फ जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि कहीं न कहीं सिस्टम में ढिलाई और लापरवाही लगातार बढ़ रही है। अब देखना यह होगा कि सरकार और जेल विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।





