जेडी वेंस की एक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में है। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिसके कारण वह अक्सर चर्चा में रहे।

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्रेंड “ट्रंप इज डेड” जमकर वायरल है। जैसे ही ये ट्रेंड एक्स पर छाया लोगों ने इसके पीछे की वजह तलाशने की कोशिश शुरू कर दी। 

क्या है ट्रेंड के पीछे की वजह?

दरअसल, ये ट्रेंड उस वक्त अचानक वायरल हुआ, जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई त्रासदी आती है, तो वह राष्ट्रपति पद की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि यूएसए टुडे के साथ एक विशेष साक्षात्कार में वेंस से पूछा गया कि क्या वे “भयानक त्रासदी” की स्थिति में कमांडर-इन-चीफ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसी सवाल के जवाब में उन्होंने ये टिप्पणी की थी। हालांकि, जोर देकर जेडी वेंसे ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरी तरीके से फिट और ऊर्जावान हैं।

‘अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ट्रंप’

इसी साक्षात्कार में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रतिदिन रात में उन्हें फोन करते हैं। इसके साथ ही सुबह फोन करने वाले भी पहले व्यक्ति होते हैं। अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी जनता के लिए महान कार्य करेंगे।

माना जा रहा है कि उत्तराधिकार के एक सवाल पर की गई वेंस की इन टिप्पणियों ने शायद इस ट्रेंड को जन्म दिया है। बता दें कि फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरीके से ठीक हैं और अपने काम का शानदार तरीके निर्वहन कर रहे हैं।

हाल में ही ट्रंप को हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्या

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। बता दें कि इसी साल जुलाई के माह में व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि उन्हें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी है। यह एक ऐसी शिरा संबंधी बीमारी है, जिसके कारण पैरों में सूजन आ जाती है।

पहले भी सामने आई थी अफवाहें

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति की मृत्यु की फर्जी खबरें अचानक से ट्रेंड कर रही हों। इससे पहले साल 2023 में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकर ने एक फर्जी पोस्ट शेयर कर दिया।

इस पोस्ट में दावा किया कि ट्रंप की मौत के बाद जूनियर ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का संकल्प ले रहे हैं। इस दावे का तुरंत खंडन तब हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह जीवित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button