जेएमआई में असिस्टेंट प्रोफेसर व गेस्ट टीचर के पदों पर निकली भर्ती

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर व गेस्ट टीचर के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अगर आप भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट टीचर के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों से आवेदन शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकार किए जा रहे है। जेएमआई ने कुल 306 पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, बीएससी, एमई, एमटेक एमएस और संबंधित ब्रांच में इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री प्राप्त की हों। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया हो और यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा नेशनल एलिजिलिबिटी टेस्ट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण की हों। साथ ही गेस्ट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएड बीएड व अन्य डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 89,435 रुपये और गेस्ट टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह प्रति लेक्चर 1500 रुपये और प्रतिमाह 50,000 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर व गेस्ट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बता दें, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये और गेस्ट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करनी होगी।