जेएनयू में दूसरे चरण के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विंटर समेस्टर के दूसरे फेज के पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इसकी सूचना जेएनयू ने जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन दिसंबर तक कर सकते हैं। https://jnuee.jnu.ac.in/लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन संबंधी त्रुटियों को 4 और 5 दिसंबर को ठीक किया जा सकेगा। दाखिले के लिए 19 से लेकर 23 दिसंबर के बीच वाइवा होगा। पीएचडी में दाखिला के लिए पहली मेरिट सूची 2 जनवरी को जारी होगी जबकि पूर्व नामांकन पंजीकरण और सीट ब्लॉक के साथ फीस का भुगतान 2 से 4 जनवरी के बीच में किया जा सकेगा जबकि दाखिला सत्यापन 8 और 9 जनवरी को होगा।
विज्ञापन
दूसरी मेरिट लिस्ट 16 जनवरी को
उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट सूची 16 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 16 से लेकर 18 जनवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।
पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।
विदेशी छात्रों को मौका
जेएनयू पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले के लिए विदेशी छात्रों को भी रहा है। विदेशी छात्रों के लिए jnu.ac.in/admission/internatio लिंक पर ई-प्रॉस्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार वेबस आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद पोस्ट और ईमेल से उम्मीदवारों को फॉर्म भेजना होगा।





